सीवान : डागा बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों पक्ष के कई लोग घायल
सीवान || जिले के पचरूखी थाना अंतर्गत बर्तावलिया मे डागा बजाने को लेकर बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए.
घायलों मे इदरीश मियां के सर और हाथ में चोट, जैन मोहमद को शरीर पर वार, जयनारायण सिंह के सर और हाथ में चोट, अभिषेक कुमार व अभय कुमार को शरीर पे चोट है. मारपीट के दौरान गांव के अन्य लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर घायलों के एक पक्ष को पचरूखी स्वास्थ्य केंद्र तो दूसरे को सीवान सदर अस्पताल इलाज हेतु भेजा. मामला बुधवार की देर रात्रि की है.
वहीं घटना की सुचना पर पुलिस पहुंची और रात भर कैम्प करती रही, ताकि विवाद दुबारा न बढ़ जाए. घटना स्थल पर गुरुवार को सुबह एसडीपीओ, सदर एसडीओ, पचरूखी सीओ अमित कुमार व पचरूखी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार सहित भारी पुलिस बल ने पहुंचकर स्थानीय लोगो संग बैठक कर मामले को शांत कराया. वहीं दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराए गए हैं, जिसमे एक दर्जन से उपर लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.