Abhi Bharat

सीवान : बारिश के पानी से खेतों में लगी गेंहू की फसल को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान

सीवान || गुरुवार की दोपहर मौसम की बेरुखी से किसानों के सामने नयी मुसीबत आ गयी है. बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ. खेतों में जहां एक तरफ किसान गेहूं काटने में लगे हुए थे तो कहीं गेहूं की थ्रेसिंग कर रहे थे कि अचानक मौसम ने करवट बदला और झमाझम बारिश की शुरुआत हो गयी.

बारिश देख किसान झटपट अपने फसलों को तिरपाल से ढक कर फसल बचाते दिखे. खेतों में तैयार गेहूं के अलावा खलिहान पर ही गेहूं की बोझ बारिश के पानी में बर्बाद हो गया. बता दें कि इस बार किसानों की नजर गेहूं की फसल पर टिकी थी. वह भी मौसम की भेंट चढ़ता दिख रहा है. बारिश की वजह से खेतो में काट कर रखे गेंहू की फसल बारिश के पानी में तैरते दिखे.

वहीं जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही, मईया, बिष्णुपुरा, विजयीपुर, ठेपहा, जमापुर, तितरा, जीरादेई पंचायत में सैकड़ो एकड़ गेंहू के फसलों में पानी लग गया. गेहूं के फसल में पानी लग जाने तथा गेहूं की फसल भींग जाने की वजह से अब गेहूं की कटाई में भी वक्त लगेगा, जिससे किसान काफी चिंतित व व्याकुल हैं.(ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply