Abhi Bharat

सीवान : निगरानी की टीम ने असांव थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश मांझी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के लिए 20 हजार नकद और ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन का ले रहे थे नज़राना

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां पटना से आई निगरानी की टीम ने असांव थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश मांझी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. टीम ने सब इंस्पेक्टर मिथिलेश मांझी से एक ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए बरामद किया है.

बताया जाता है कि जमीनी विवाद के मामले में केस डायरी से नाम हटाने और डायरी में मदद करने के नाम पर सब इंस्पेक्टर के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. जिसकी पीड़ित ने निगरानी में शिकायत की थी. निगरानी टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया फिर मंगलवार को निगरानी डीएसपी राजन प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर सब इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम और वाशिंग मशीन लेते शर के डॉ मिताली की क्लिनिक के पास से गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता असांव थाना क्षेत्र के सहसराव निवासी चंदन यादव है. चंदन यादव ने बताया कि पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर मेरे और मेरे पटीदार के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें नामजद निर्दोष व्यक्तियों के नाम हटाने और डायरी में मदद करने के नाम पर सब इंस्पेक्टर के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. जिसमें एक वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए नगद की मांग की गई थी. फिलहाल निगरानी की टीम सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पटना चली गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply