Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के हथिगाई पंचायत भवन का छत हुआ जर्जर, ग्राम कचहरी में सुनवाई के दौरान गिरी छत की परत

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखण्ड क्षेत्र के हथिगाई ग्राम कचहरी पंचायत भवन का जर्जर छत का परत गिरने से न्याय पीठ के सदस्यों को कार्य करने में परेशानी हो रही है. ग्राम कचहरी के सरपंच केशव कुमार सिंह, उप सरपंच अवधेश सिंह, पंच अवध किशोर सिंह, बसंती देवी, शकुंतला देवी, उमरावती देवी आदि सोमवार को ग्राम कचहरी में लंबित केस की सुनवाई कर रहे थे. केस की सुनवाई के दौरान पंचायत भवन का जर्जर छत का परत टुट कर गिर गया. हालांकि छत की परत गिरने से किसी को चोट नही आई, लेकिन लोग दहशत में आ गए.

बता दें कि ग्राम कचहरी में रविवार को पकवलिया गांव निवासी रामायन सिंह बनाम अशोक सिंह और लौवान गांव निवासी अफ़सरी खातून बनाम आफसाना खातून के बीच जमीनी विवाद की सुनवाई हुई, जिसमे अफ़सारी खातून बनाम अफ़साना खातून के आपसी सहमति से वाद का निष्पादन सरपंच और न्याय पीठ के द्वारा किया गया. इसी दौरान पंचायत भवन के जर्जर छत का परत टुट कर गिरने लगा.

वहीं सरपंच केशव कुमार सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत बीडीओ से की गई है. मुखिया नंद जी सिंह ने बताया कि बहुत जल्द पंचायत भवन के जर्जर छत का मरम्मत विभाग द्वारा किया जायेगा. मौके पर न्याय पीठ के सदस्यों के अलावें न्याय मित्र परमानंद पांडेय, न्याय सचिव राजेश शर्मा आदि मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.