बेगूसराय : छः लाख के लूट मामले में अभियुक्त की संपत्ति हुई कुर्क, एक साल से है फरार

सीवान || जिले के नौतन पुलिस ने रविवार को विगत एक साल से फरार चल रहे लूट कांड के अभियुक्त की संपत्ति की कुर्की कर लिया.
बता दें कि नौतन थाना क्षेत्र के बसदेवा गांव निवासी सीएसपी संचालक भीम यादव से 11 सितंबर 2023 को थाना क्षेत्र के बाबा मोड़ और बदली नहर पुल के बीच पक्की सड़क पर तीन की संख्या में अपाची सवार हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर बैंक में जमा करने ले जा रहे छः लाख रुपए लूटकर बदली मोड़ की तरफ़ फरार हो गए थे. इसको लेकर पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नौतन थाना कांड संख्या 181/023 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराया था. इसी मामले में पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के चितमठ गांव निवासी नंदलाल राम के पुत्र स्वराज राम को अभियुक्त बनाया था, कांड के बाद से हीं वह फरार चल रहा था.
वहीं विगत दिनों पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर भी इश्तिहार चिपकाया गया था. थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी वह न्यायालय के समक्ष अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कर सका जिसके बाद न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया. न्यायालय द्वारा जारी कुरकी के आदेश के आलोक में रविवार को उसकी संपत्ति की कुर्की की गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.