Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी प्रखंड के नव निर्मित सभागार भवन का हुआ उद्घाटन, पंचायत समिति की हुई बैठक

सीवान || जिले के पचरुखी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नव निर्मित सभागार भवन का उद्घाटन शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल व सीओ अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख तारा देवी और थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान विधिवत पूजा पाठ भी किया गया.

वहीं उद्घाटन के पश्चात नए सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तारा देवी ने किया. बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल ने किया. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. खासकर उपस्थित सदस्यों ने आंगनबाड़ी और शिक्षा से संबंधित चर्चा किया. जिसे प्रखंड प्रमुख ने सारी समस्या को शीघ्र निदान करने को कहा. वहीं पूर्व बैठक में लिए गए प्रस्ताव की भी संपुष्टि के बाद कृषि शिक्षा पीएचईडी, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं पर पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री आवास शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए गये. बैठक में नई योजनाओं का चयन किया गया.

मौके पर उप प्रमुख प्रकाश प्रसाद, मुखिया आभा देवी, ध्रुव शंकर सिंह, उपेंद्र सिंह, रिंकू देवी पंचायत समिति सदस्य अंजनी पांडेय, शम्भू सिंह, रेखा देवी, रोजी खातून, मेहनु बेगम, कलिता देवी, सुशीला देवी, उषा देवी, अजय कुमार सिंह, संजय सिह, अंचल अधिकारी अमित कुमार, जेएसएस अजय कुमार, प्रोग्राम ऑफ़िस मुकेश कुमार गुप्ता, थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, बीओ अनिल कुमार, जेई रितेश कुमार, दीक्षा सिंह, संतोष कुमार, मिंटू तिवारी आदि मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.