Abhi Bharat

सीवान : छः वर्षीय पुत्र के साथ कपड़ा खरीदने बड़हरिया बाजार गई चार बच्चों की मां 12 दिनों से गायब, पति और पिता कर रहें तलाश

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भाभोपाली गांव निवासी दिनेश राम की 33 वर्षीय पत्नी राधिका देवी गत 16 जुलाई 25 को कपड़ा खरीदने बड़हरिया बाजार गई थी, जहां से गायब हो गई. गायब राधिका देवी चार बच्चों की मां है, जिसमें दो लड़के और दो लड़की है. राधिका देवी अपने तीन बच्चों और अपने पति को छोड़ कर घर से गायब हो गई है. वहीं अपने छः वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को वह अपने साथ लेकर गई है.

लापता राधिका देवी के पति दिनेश राम ने बताया कि राधिका देवी मेरे घर से सोने चांदी के नव थाना गहना कीमत करीब दो लाख रुपया और नगदी 35 हजार रुपए लेकर गई है. दिनेश राम ने बताया की मुझे शंका है की मेरी पत्नी का अपहरण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बड़हरिया बाजार से बहला फुसला कर कर लिया गया है. विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सूकट राम की बेटी राधिका देवी है. राधिका देवी की शादी विगत 14 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के भाभोपाली गांव निवासी ध्रुव राम के पुत्र दिनेश राम से हुई थी. दिनेश राम अपने ससुर सूकट राम के साथ मिल कर गायब राधिका देवी और और अपने बच्चे की तलाश कर रहा है. दिनेश राम ने बताया कि राधिका देवी का मोबाइल चालू है और फोन करने पर फोन नहीं उठा रही है.

वहीं गायब राधिका देवी के पिता सूकट राम ने बताया कि राधिका देवी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर उसके बच्चे के साथ अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने शंका व्यक्त करते हुए बताया की राधिका देवी का जेवर और रुपया के कारण उसकी हत्या भी अपहरणकर्ता व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना बड़हरिया थाना मे दिया गया है. दिनेश राम ने बताया की इसके पहले भी राधिका देवी दो बार घर से गायब हुई थी. दिनेश राम ने बताया कि पहले तो लगा कि बड़हरिया बाजार मे समान खरीदने गई है तो लेट होने कारण कही अपने माइके नवलपुर चली गई होगी तो वहा फोन करके पता किया तो पता चला कि वहां भी नहीं गई है.

बहरहाल दिनेश राम अपने गायब पत्नी राधिका देवी और नाबालिग छव वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार को लेकर फफक फफक कर रो रहा है और किसी अनहोनी के कारण काफी चिंतित है. इस संबंध में दिनेश कुमार ने बड़हरिया थाना मे सोमवार को आवेदन देकर अपनी पत्नी राधिका देवी और बेटे प्रिंस कुमार को सकुशल बरामद कर वापस दिलाने की गुहार लगाया है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया की आवेदन मिला है, जिस पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply