सीवान : जिले में मंगलवार को मौसम का सबसे कम तापमान छः डिग्री रिकार्ड किया गया, बर्फ़ीली हवाओं के कारण खून जमा देने वाली ठंड से लोग परेशान
सीवान में मंगलवार को मौसम का सबसे कम तापमान छः डिग्री रिकार्ड किया गया. सुबह से शाम तक पछुवा बर्फ़ीली हवा के चलने से लोग काफी परेशान रहे., सुबह से दोपहर तक कुहासा गिरता रहा और दोपहर के बाद कुछ मौसम बनने और सूरज निकलने की आशा जगी, लेकिन सूरज देवता चंद मिनट दर्शन देने के बाद आज दिन भर नजर नही आएं. मंगलवार को सीजन का सबसे तेज ठंड रहा.
बता दें कि आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के पास पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान में भी कमी देखी गई, जो 18 डिग्री तक ही. जबकि हवा की रफ्तार साढ़े 13 किलोमीटर प्रति घण्टा की रही. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे दो दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है जबकि गुरुवार से मौसम में परिवर्तन का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिको के अनुसार न्युनतम और अधिकतम दोनो में बढ़ोतरी की आशा है, किन्तु एक सप्ताह तक ऐसे ही धूप नही निकलने की सम्भावना जताई गई है.
गौरतलब है कि आज से सभी स्कूल भी खुल गए हैं. सुबह में बच्चों के स्कूल जाने के समय मे भारी कुहासा था कि सामने कुछ नही दिख रहा था. मजदूर और फेरी वाले उसी भयंकर कुहासा में साईकिल से जाते हुए देखे गएं. आज बाजारों और सड़कों पर आवा जाही बहुत कम रही. भूंजा और मूंगफली की दुकानों पर ग्राहक दिखे. पाला पड़ने से बाज़ारों में सब्जियां बहुत कम नजर आ रही हैं और इनका दाम भी काफी तेज हो गया है. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.