सीवान : पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए जवान का हुआ अंतिम संस्कार, राम बाबू प्रसाद अमर रहे और भारत माता की जय की आवाज़ से गूंज उठा पूरा गांव

सीवान || पाकिस्तान के साथ जंग में शहीद हुए सीवान के आर्मी जवान 28 वर्षीय राम बाबू प्रसाद का बुधवार को उनके पैतृक गांव वसिलपुर में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूरा गांव उमड़ पड़ा और नाम आंखों के साथ सभी जवान को अंतिम विदाई दी.,,

बता दें कि शहीद जवान रामबाबू का पार्थिव शरीर दोपहर ढ़ाई बजे पटना से सीवान पहुंचा. पार्थिव शरीर जिस गाड़ी से लाया गया उसके आगे और पीछे सैकड़ों लोगों का हुजूम दिखा. सभी लोग भारत माता की जय और रामबाबू अमर रहे के नारे लगा रहे थे. जैसे ही जवान के पार्थिव देह घर पहुंची, मां बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी. बेटे को याद कर रोने लगीं. थोड़ी देर बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इस दौरान मां और चाचा पार्थिव शरीर से लिपटकर रो पड़े. कुछ ही देर में वसिलपुर गांव के ही श्मशान घाट में रामबाबू प्रसाद का अंतिम संस्कार किया गया.

शहीद जवान रामबाबू प्रसाद 12 मई को पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में घायल हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी सोमवार-मंगलवार के रात 01:00 बजे वीरगति को प्राप्त कर गए. गौरतलब है कि वे जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे. शहीद जवान रामबाबू प्रसाद गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे. उनके पिता स्वर्गीय रामविचार सिंह उप मुखिया रहे चुके थे. 14 दिसंबर 2024 को रामबाबू की शादी हुई थी. अप्रैल में रामबाबू सीवान से जम्मू लौटे थे. उनका ट्रांसफर उदयपुर हो गया था, लेकिन पहलगाम अटैक के बाद उन्हें रोक लिया गया था. रामबाबू पाकिस्तान के हमले नाकाम करने वाले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम में तैनात थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).