सीवान : नए घर के गृह प्रवेश के दिन हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार, विद्युत स्पर्शाघात से मौत

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव के सटे यूपी के दृगपुरा गांव निवासी सेना (आर्मी) के जवान उपेंद्र कुशवाहा की विद्युत स्पर्शाघात से रविवार रात मौत हो गयी. उपेंद्र जम्मू कश्मीर में बटालियन 29ए में हवलदार पद पर कार्यरत थे जो छुट्टी लेकर लखनऊ के गीता आश्रम, सरोजनी नगर में खरीदे फ्लैट का गृह प्रवेश कराने आये थे. मंगलवार को घर का गृह प्रवेश होना था और उसी दिन उपेंद्र का अंतिम संस्कार करना पड़ गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर से आये थे और लखनऊ स्थित अपने नए मकान का गृह प्रवेश करने का अनुष्ठान शुरू किया था. मकान में वायरिंग का काम चल रहा था और कारीगरों द्वारा घर के बाहर विद्युत धारा प्रवाहित तार को एक पौधा से लटका दिया गया था. आर्मी मैन उपेंद्र उस तार को देख न सके और विद्युत धारा प्रवाहित तार उनके कनपटी के पास सट गया, जिससे वे वहीं गिर कर घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें सैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
जवान की मौत के बाद सैनिकों का एक दल सैनिक वाहन से तिरंगा में लपेटा उनका शव पैतृक गांव दृगपुरा लाया और सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करवाया. मंगलवार को हीं जवान के घर के गृह प्रवेश की पूजा थी और उसी समय उसी मुहूर्त में उनका अंतिम संस्कार हुआ, यह जानकर मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गयी. (ब्यूरो रिपोर्ट).