Abhi Bharat

सीवान : मानसून की पहली तेज बारिश ने खोली बड़हरिया नगर पंचायत की पोल

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में सोमवार की रात मूसलाधार बारिश ने बड़हरिया नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी. यदि जिम्मेदारों ने समय रहते सतर्कता दिखाई होती तो बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों की हालत कुछ और होते. लेकिन, नगर पंचायत के ढुल मूल रवैया ने मानसून की पहली तेज बारिश होने से नगर पंचायत कार्यालय के सामने, प्रखंड खेल मैदान के साथ साथ जामो चौक, बीआरसी गेट के पास तालाब जैसे हालात नहीं होते.

बता दें कि हर बरसात में बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार में यही हाल हो जाता है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. इसकी एक मात्र वजह नगर पंचायत द्वारा समुचित पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करना. ऐसे तो नगर पंचायत द्वारा विकास की कई योजनाओं पर जोर शोर से कार्य किया जा रहा है. लेकिन, बरसात के दिनों में हुई बारिश की पानी की निकासी की स्थाई योजना पर कोई कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में जलजमाव से तत्काल राहत दिलाने के लिए कही कही जेसीबी से साफ कर पानी की निकासी तो कर दी जाती है, लेकिन स्थाई रूप से पानी निकासी की व्यवस्था नही हो पाई है. रात्रि में हुई बारिश के कारण बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र में पडने वाले सभी नाली, नाला, लाबा लब भरे हुए हैं और बरसात के दिनों में पानी की निकासी के लिए बने पुल, पुलिया पर अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया गया है. लेकिन, नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में पडने वाले सभी नाला, पुल, पुलिया की सफाई की योजना पर अमल नहीं किया जा रहा है. इसलिए नगर पंचायत को क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नाला, पुल, पुलिया को चिन्हित कर उसकी साफ़ सफाई की योजना पर कार्य करनी चाहिए, ताकि इस जल जमाव से क्षेत्र वासियों को निजात मिल सके.

बताते चलें कि जिस परिसर में तालाब जैसे हालात है. उसके सट्टे नगर पंचायत का कार्यालय, मनरेगा भवन, आंगनवाड़ी कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास के साथ साथ प्रखंड कार्यालय के साथ रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों के कार्यालय भी है. उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता और इस समस्या को नजर अंदाज किया जाता है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply