Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के यमुनागढ़ छठ घाट पर कैंप लगाकर रैयतों को किया गया जागरूक

सीवान || जिले के बड़हरिया अंचल स्थित यमुनागढ़ छठ घाट पर गुरुवार की शाम विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर सर्वे द्वारा जागरूकता कैंप लगाकर रैयतों से अपने-अपने भूमि से संबंधित स्वघोषणा ( प्रपत्र 2 एवं 3(1) ) भरकर DLRS site पर ऑनलाइन या सर्वे कार्यालय बड़हरिया ( पुराना ब्लॉक ऑफिस के पास) में जमा करने का अनुरोध किया गया.

बता दें कि सीवान समाहर्ता सह ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में सर्वेक्षण कार्य के तहत रैयतों को जागरूक करने हेतु छठ महापर्व के अवसर पर छठ घाटों पर कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में बड़हरिया के सर्वे टीम द्वारा बड़हरिया अंचल के यमुना गढ़ छठ घाट पर जागरूकता हेतु कैम्प लगाया गया. जहां रैयतों को पम्प्लेट के माध्यम से जागरूक किया गया.

जागरूकता कार्यक्रम में शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण पदाधिकारी बड़हरिया अभिषेक कुमार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो अर्जुन कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन कुंदन कुमार, सतीश कुमार, सूफ़िया परवीन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायती राज कोइरीगांवा पंचायत के मुखिया को पम्पलेट देकर एवं उनके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया गया. कार्यक्रम के दौरान सर्वे टीम का हौसला बढ़ाने प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद बडहरिया भी कैम्प में अपना बहुमूल्य समय दिया. विशेष सर्वेक्षण से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु रैयतों से सर्वे कर्मियों के मोबाइल नंबर या कार्यालय में बेहिचक संपर्क किया जा सकता है, जहां रैयतों की पूरी मदद की जायेगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply