Abhi Bharat

सीवान : डीएम ने बड़हरिया प्रखंड के मलिक टोला के किसान के खेतों में लगी रबी फसल का कटनी कराकर उत्पादन का किया आकलन

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के मलिक टोला गांव के किसान मुकेश कुमार के खेतों में लगी गेंहू की फसल देखने डीएम मुकुल कुमार सोमवार को अचानक पहुंच गए. किसान मुकेश कुमार के खेतों में लगी रबी फसल गेंहू की कटनी का कार्य डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की मौजूदगी में हुआ.

बता दें कि डीएम के नेतृत्व में रबी गेंहू की फसल कटनी का कार्य 10 मीटर लंबा और पांच मीटर चौड़ा यानि 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में गेंहू फसल की कटनी कराई गई. फसल कटनी के बाद थ्रेशिंग किया गया. थ्रेशिंग के बाद उसका वजन किया गया। 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में हरा दाना का उत्पादन 25.690 किलोग्राम हुआ. पांच से सात दिन बाद सूखा दाना का वजन किया जाएगा. फसल कटनी के बाद जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा किसान मुकेश कुमार के फार्म का भी निरीक्षण किया गया. फसल कटनी के समय किसान शैलेन्द्र सिंह, हरे राम सिंह, बलिराम प्रसाद, उमेश प्रसाद, प्रिंस कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे.

इस मौके पर आलोक कुमार जिला कृषि पदाधिकारी, सुभाष कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मनोज कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मनोज कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, संदीप कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी सीवान, मनीष पांडेय व रवि शंकर सिन्हा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सतीश सिंह व पूनम कुमारी सहायक तकनीकी प्रबंधक तथा बड़हरिया प्रखंड अंर्तगत सभी कृषि समन्यवक, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply