Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में हीट वेब से बचाव के लिए जागरूकता रथ को अंचलाधिकारी ने किया रवाना

सीवान || बड़हरिया प्रखंड में आज कल भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी को लेकर एक ओर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है तो दूसरी ओर आम लोगों को जागरूकता के लिए अभियान की भी शुरुआत की है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को बड़हरिया अंचल कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बड़हरिया अंचल के विभिन्न पंचायतों के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर अंचलाधिकारी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक खुले में नहीं निकले तथा निकालने पर सिर को पूरा गमछा से ढंक कर बाहर निकले. साथ में बोतल का पानी तथा छाता लेकर चलें. ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. लू लगने पर चीनी, नमक और पानी का घोल, निब्बू पानी, ओआरएस का घोल आदि का सेवन करें.

मौके पर सीआई नसीर अहमद,अंचल के प्रधान लिपिक चंदन जी,लिपिक रवि प्रकाश सिंह, अंचल नाजिर सुड्डू कुमार, कार्यपालक सहायक विकास कुमार सिंह,अंचल अमीन धीरज कुमार, ऋषभ कुमार,आदि उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply