Abhi Bharat

सीवान : यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे शराब तस्कर की गाड़ी पलटी, मौत

सीवान || जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के समीप रविवार की देर रात्रि एक शराब तस्कर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. मृत शराब कारोबारी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन यादव के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संजीत कुमार यूपी से शराब की एक बड़ी खेप अपनी गाड़ी में भरकर सीवान की तरफ जा रहा था. उसकी गाड़ी काफी तेज गति से थी. श्यामपुर पुल के समीप वह अपना संतुलन खो दिया और एक डीसीएम ट्रक में जाकर टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद वह पुल के नीचे जा गिरा, जिससे वह काफी जख्मी हो गया. स्थानीय पुलिस व लोगो द्वारा उसे गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजन सदर अस्पताल पहुंच शव का पोस्टमार्टम करा कर अपने साथ लेकर चले गए.

वहीं, इस संबंध में जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि जहां गाड़ी पलटी थी, वहां भारी मात्रा में शराब बिखरी हुई थी. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply