सीवान : दो प्रखंडों के बॉर्डर पर स्थित गंडकी नदी पर बना पुल भरभरा कर गिरा, दर्जनों गांवों के संपर्क टुटे

सीवान || जिले के महाराजगंज व दरौंदा प्रखंड के बॉर्डर पटेढ़ी बाजार और रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव के बीच गंडकी नदी पर बना पुल शनिवार को भरभरा कर गिर गया. जिससे दर्जनों गांवों के आवागमन के मार्ग बंद हो गए.

बताया जाता है कि पूर्व सांसद स्वर्गीय उमाशंकर सिंह जब विधायक थे तो उन्होंने हीं इस पुल को ग्रामीणों के सहयोग बनवाया था और तब से यह पुल लगभग दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन के लिए जोड़ता था. यह पुल ग्रामीण लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी पुल था.
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि गंडकी नदी की साफ-सफाई पिछले कई माह से चल रही थी. साफ-सफाई के बाद पहली बार गंडकी नदी में पानी आया और पानी का दबाव इतना तेज था कि नीचे का फाउंडेशन (पाया) पानी के दबाव से धंस गया और पुल ऊपर से नीचे के तरफ भरभरा कर बैठ गया. लोगों का कहना था कि जब साफ सफाई हो रही थी उसी वक्त इसके फाउंडेशन की रिपेयरिंग यदि हो गई होती तो पानी का दबाव प्राचीन फाउंडेशन पर नहीं पड़ता और बीच का पुल नहीं धसता और यह पुल और काफी दिन तक चलता. बड़े वाहन इधर से नहीं गुजरते थे, केवल ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, बोलेरो आदि छोटी गाड़ियों का आवागमन ही इस पुल के माध्यम से होता था. मगर पुल के टूट जाने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. गनिमत यह की जिस वक्त पुल भरभरा कर गिरा उस वक्त लोग आ-जा नहीं रहे थे, जिससे किसी तरह का कोई क्षति नहीं हुई. अगर, उस समय पुल पर कोई गाड़ी पार कर रही होती और पुल पर क्रॉसिंग के समय भरभरा कर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गंडक नदी में पानी सुबह लगभग 5:00 बजे आया और यह पुल उससे थोड़ी देर बाद ही भरभरा कर गिर पड़ा. कई लोगों ने पुल के टूटने का मोबाइल से लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड किया.

वहीं सुचना मिलते ही घटनास्थल पर डीसीएलआर महाराजगंज राम रंजन सिंह, बीडीओ दरौंदा सुर्य प्रताप सिंह सेंगर, महाराजगंज सीओ जितेन्द्र पासवान, सीओ दरौंदा पुनम दीक्षित, थानाध्यक्ष महाराजगंज रत्नेश कुमार वर्मा व एसआई उमेश कुमार सिंह पहुंचे और घटना के संबंध मे जानकारी हासिल की. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.