सीवान : तालाब में डूबे बच्चे का दूसरे दिन शव हुआ बरामद
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित बासावन बारी गांव में तालाब में स्नान करने के दौरान एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना बुधवार की शाम की है. वहीं गुरुवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया. बच्चे की पहचान बासावन बारी गांव निवासी अली अख्तर के 11 वर्षीय पुत्र सोहिल अहमद के रूप में हुई.
बताते चलें कि बुधवार की शाम वह अपने साथियों के साथ तालाब में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह तालाब के बीचों बीच चला गया, जहां से वह डूब कर लापता हो गया. यह देख उसके साथियों ने इसकी सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को दी. डूबने की खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीण तालाब के पास पहुंच स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खोज बीन करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद भी घटनास्थल पर पहुंच गए और देर रात तक स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासनिक मदद से तालाब में बच्चों की खोजबीन की गई, लेकिन बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका.
वहीं दूसरे दिन गुरुवार की सुबह दुबारा परिजन और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बच्चे की शव की खोज बीन शुरू करने पर घंटो प्रयास के बाद शव को बरामद कर लिया गया. शव बरामद होते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को दी. शव मिलने की सूचना पर दोनो अधिकारी घटना स्थल के पास पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर एंबुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मौके पर रोते बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाते हुए अंचल अधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के आश्रित को कागजी प्रक्रिया पूरी कर चार लाख की अनुदान राशि दी जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.