Abhi Bharat

सीवान : संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

सीवान || मैरवा और गुठनी थाना के बार्डर पर सोमवार की सुबह एक संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिला. वहीं शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

दो थाना के बॉर्डर होने की वजह से दोनों थानो की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. मालूम चला कि शव मैरवा थाना क्षेत्र में नही बल्की मैरवा थाना क्षेत्र से लगभग 300 मीटर दूर गुठनी थाना क्षेत्र के ताली बुजुर्ग गांव के पास स्थित नहर पुल के समीप युवक का शव मिला है. वहीं मौके पर पहुंची गूठनी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला संदिग्ध है. युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

फिलवक्त, पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना सहित तीनों पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर से पर्दा उठेगा. वहीं गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.