Abhi Bharat

सीवान : दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, मां ने जताई हत्या की आशंका

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां दो दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद हुआ है. वहीं मृतक की मां ने हत्या की आशंका जताई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर (सिसवन ढाला) की है.

बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर निवासी किशन कुमार बुधवार को अपने घर से निकला था, पर वापस नहीं आया. रात को घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने गुरुवार को पुरे दिन अपने स्तर से उसका पता लगाने की कोशिश की, परन्तु उसका पता नहीं चला. वहीं शुक्रवार कों लगभग 10 बजे लक्ष्मीपुर हॉस्टल जो व्हाइटहॉउस के नाम से जाना जाता है, के पीछे स्थानीय लोगों द्वारा एक बाइक व एक युवक कों पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मृत युवक की पहचान किशन कुमार (32वर्ष), सिसवन ढाला, लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर के पास किराये के मकान में रहने वाले के रूप में की गई. लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया.

वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक मोबाइल रिपेयर का काम करता था और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था जो बुधवार 26 मार्च से गायब था. शुक्रवार सुबह प्रशासन के पास जाने की सोच रहे थे तब तक सूचना मिली. खबर मिलते ही मृतक की मां वहां पहुंच गई और शिनाख्त की. परिवार में मां, एक मात्र भाई और एक बहन है जो बुधवार को ही दिल्ली गई है. मृतक के पिता सुदर्शन प्रसाद परिवार के साथ नहीं रहते हैं. मृतक यूपी के बस्ती जिले का मूल निवासी है.

बता दें कि मृत युवक का चेहरा ईट-पत्थर मार कर कुचल दिया गया था. मृतक के सर में गंभीर चोट के निशान थे. आंख पर गहरा ज़ख्म दिख रहा था. साथ ही मृतक का पीठ भी जला हुआ दिख रहा था, जो यह बताने को काफ़ी है कि मृतक की नृशंस तरीके से हत्या की गई है. पुलिस द्वारा शव कों घटनास्थल से पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों कों सौप दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply