Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा के झंझवा में नदी किनारे मिला एक व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के झंझवा में नदी के किनारे मंगलवार को एक अधेड़ का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

घटना की जानकारी उसे समय हुई जब ग्रामीण नदी किनारे से अपने घर आ रहे थे. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगो ने जब नजदीक जा कर देखे तो पता चला कि अधेड़ झंझावा गांव के 55 वर्षीय स्वामीनाथ चौहान है. ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों के दी. जिसके बाद परिजन पुलिस को सूचना देखकर घटनास्थल पर बुलाए.

वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई. रोती बिलखती स्वामीनाथ चौहान की पत्नी बुचिया देवी बार बार मूर्छित हो जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply