सीवान : लापता युवक का पोखरे से मिला शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में रविवार के दिन से लापता एक युवक का शव गांव के पोखरा में उपलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी.
बताया जाता है कि मृतक थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव निवासी हीरालाल महतो का 21 वर्षीय पुत्र राजन कुमार महतो रविवार के दोपहर से घर से लापता था. परिजानो द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला तो परिजनों ने इस बात की सूचना बड़हरिया पुलिस को दी. वहीं सोमवार के दिन के करीब 2:00 बजे के लगभग युवक का उपलता हुआ शव पोखरा में ग्रामीणों द्वारा देखा गया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक रविवार से लापता था. उसका चप्पल पोखरा के किनारे दिखाई दे रहा था. चप्पल दिखाई देने से लोगों ने पोखरा में उसके डूबने की शंका जताई और जाल के सहारे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवक को ढूंढने में लोग असफल रहे.
वहीं सोमवार को जब ग्रामीणों ने पोखरे में उपलता हुआ शव को देखा तो यह बात जंगल में आज की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए और शव को निकाला गया और बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, बड़हरिया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद सहित स्थानीय हल्का कर्मचारी व बुद्धिजीवियों के सहयोग से शव को अन्त्य परीक्षण के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया डूबने से मौत प्रतीत होता है. बहरहाल, डूबने का स्पष्ट कारण अन्त्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.