सीवान : हुसैनगंज के कुतुब छपरा में साइड लेने को लेकर दो वाहन चालकों के बीच झगड़े से बिगड़ा माहौल, गांव में पुलिस कर रही कैंप

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग स्थित कुतुब छपरा मोड़ पर सोमवार को दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव हो गई. इस घटना में कई लोग को घायल हो गए, जिनका इलाज हुसैनगंज सीएचसी में हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक चार पहिया वाहन एवं एक बाइक चालक के बीच साइड लेने को लेकर विवाद हो गया और दोनों युवक आपस में उलझ गए. जिसमें एक युवक घायल हो गया. जिसे देख दोनों पक्षों से दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और एसडीएम सुनील कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया.
वहीं हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया और मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलवक्त, स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है. मौके पर सीओ दिव्य प्रकाश के उपस्थिति में पुलिस कैंप कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).