सीवान : गैस सिलेंडर से मिठाई दुकान में लगी आग, दुकानदार झुलसा, पटना रेफर

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के भामोपाली टोला 25 के तिमुहानी पर स्थित पालनीनुमा मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर से आग लगने से मिठाई दुकानदार बुरी तरह से झुलस गया. वहीं दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिस कारण पूरा दुकान जल कर खाक हो गया. घायल दुकानदार की पहचान भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा गांव निवासी भुटेली साह के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि दुकान में आग लगने से दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर फट गए और आग विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया. यदि समय से दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो तो अगल बगल के दुकान एव घर आग की चपेट में आ जाते.
बताते चले की विशुनपुरा गांव निवासी भुटेली साह लगभग 3:30 बजे भामोपाली स्थित अपने दुकान में मिठाई बना रहे थे, तभी गैस ब्लास्ट कर गया और झोपडी नुमा दुकान में आग लग गई. एक गैस सिलेंडर के अलावा दो अन्य गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए. इधर, गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आसपास के दुकानदार सहित ग्रामीण अपने अपने घर छोड़कर भागने लगे, जिसके कारण आसपास अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं घटना स्थल पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने घायल दुकानदार को आग से बाहर निकालकर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन घायल दुकानदार की गंभीर हालत देख चिकित्सको ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).