सीवान : बड़हरिया के छक्का टोला में परिछावन कर लौट रही महिलाओं और बारात जा रहे लोगों पर पत्थरबाजी, कई घायल, घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित छक्का टोला गांव से बड़ी खबर है, जहां रविवार को परिछावन कर लौट रही महिलाओं पर एक गुट विशेष के लोगों ने पत्थरबाजी कर दिया. घटना में महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल हो गए. जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटनास्थल पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी गोस्वामी सुदीश भारती के लड़के की बारात रविवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के खाड़ी के पिपरा गांव जाने वाली थी, जिसकी तैयारी रस्म अदायगी के साथ रविवार की सुबह से ही चल रही थी. इसी रस्म अदायगी में रविवार की सुबह 5 बजे महिलाएं मटकोर की रस्म अदायगी के लिए निकाली हुई थी कि छक्का टोला के हीं धूनिया टोली के कुछ युवकों द्वारा मटकोर के दौरान महिलाओं का नाच गाने का वीडियो बनाया जाने लगा, वहीं मटकोर में शामिल कुछ युवकों द्वारा इसका विरोध किया गया तो दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया. लेकिन, स्थानीय लोगों ने मामले को वहीं शांत कर दिया. उसके बाद धुनिया टोली के युवकों ने दुबारा सुनियोजित तरीके से रविवार की शाम 6:30 बजे निकल रही बारात में दूल्हे का परिछावन कर घर लौट रही महिलाओं पर ईंट, पत्थर एवं धारदार हथियार फरसा से हमला कर दिया. जिससे बीच बचाव करने आए बारात जा रहे कुछ बारातियों को भी चोटें आई. हमले में दर्जनों पुरुष एवं महिलाएं घायल हो गये और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
वहीं घटना मे सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया गया, जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, उसमे दो लोग रंजय भारती, सुरेंद्र भारती की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है. दोनो की स्थिति गंभीर बताई जाती है. वहीं अन्य घायलों में अजय भारती, नीपु कुमार, सुरेश भारती, धनंजय भारती, जितेंद्र भारती सहित चार महिलाएं शामिल हैं. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद व पुलिस निरीक्षक सह बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को समझा बूझकर शांत करवाया. जिसके बाद वहां से दूल्हे की बारात निकाली गई और शादी विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन युवकों एवं एक महिला को गिरफ्तार कर हिरासत में बंद कर दिया. साथ हीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन देर रात तक सुदीश भारती के दरवाजे पर जमी रही और प्रशासन द्वारा सुदीश भारती के दरवाजे पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है कि कहीं दुबारा कोई अप्रिय घटना ना हो. फिलवक्त, दोनों पक्षों के बीच स्थिति सामान्य बताई जाती है. मौके पर नगर पंचायत वार्ड पार्षद राज बलम पर्वत, राजद नेता लक्की बाबू ,जयराम पर्वत स्थिति सामान्य बनाने में जुटे रहें. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने अपने शिष्टमंडल के साथ जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घायलों का हालचाल जाना और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).