Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई के सुरवल स्थित राम जानकी मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां बरामद, चोरों ने भूसे के खोप में छिपा कर रखी थी मूर्तियां

सीवान || जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के सुरवल गांव में स्थित राम जानकी मंदिर से चोरी हुई दोनों मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसकी जानकारी जीरादेई थाना में रविवार को एसडीपीओ चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

एसडीपीओ ने बताया कि 05 मई को सूरवाल गांव के राम जानकी मंदिर से राम जानकी की मूर्ति अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी. जिस संबंध में जीरादेई थाना कांड संख्या 62 /2025 के तहत 06 मई को बीएनएस की धारा 305 (डी)के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए केश के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर दिनेश कुमार को बनाया गया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सीवान के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मैरवा के नेतृत्व में राम जानकी की मूर्ति के बरामदगी एवं अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और शवान दस्ता को बुलाकर जांच कराई गई, जिसमें तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर रविवार को सुरवल गांव निवासी मदन गौंड के पुत्र राकेश गौंड के भूसा रखे खोप से चोरी हुई रामजानकी की मूर्ति बरामद किया गया.

हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन, इस घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधीयो की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक करवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि मूर्ति को दिखाया गया है. विशेषज्ञों के द्वारा बताया जाएगा कि आखिरकार यह मूर्ति किस पत्थर से निर्मित है और इसकी कीमत क्या हो सकती है? उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें जल्द हीं गिरफ्तार किया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.