सीवान : बड़हरिया के हरदिया महादलित टोले में विशेष विकास शिविर आयोजित, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुनी गई लोगों की समस्याएं

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा पंचायत स्थित महादलित टोला हरदिया में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन प्रखंड के पकवलिया सहित अन्य पंचायत में भी आयोजित किया गया.

बता दें कि कार्यक्रम डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के दिशा निर्देशों के तहत किया जा रहा है. इस अवसर पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने प्रखंड के विभिन्न विकास शिविर का निरीक्षण किया. वहीं कोइरीगांवा पंचायत स्थित महा दलित टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविरो के जरिए महादलित टोला में आम लोगों को सरकार प्रदत्त विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उनकी समस्या सुन उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर शिविरों में आकर लाभुकों ने आय निवास जाति जन्म मृत्यु शौचालय राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आवेदन दिया. इनमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया और लाभुको के बीच जॉब कार्ड, आय, निवास, आदि का वितरण किया गया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, सांसद सह मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, पंचायत सचिव बबलू गॉड, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, राजस्व कर्मचारी पवन कुमार, आवास सहायक ज्ञानचंद प्रसाद, विकास मित्र मुन्ना राम, पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).