सीवान : बड़हरिया में नशा मुक्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में सरकार के निर्देशानुसार बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में नशा मुक्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान एवं प्रभात फेरी निकालकर इस अभियान का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार व अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने किया.

इस अवसर पर बीडीओ संदीप कुमार एवं सीओ सरफराज अहमद ने जिला से प्राप्त नशा मुक्ति पोस्टर पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान तथा प्रचार प्रसार गतिविधियों का शुभारंभ किया। तथा इसके साथ ही प्रभात फेरी निकालकर नशा मुक्ति के लिए जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पोस्टर, बैनर एवं तख्तियों के माध्यम से प्रचार प्रसार अभियान का श्री गणेश किया गया.
मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, जीविका से नलिनी रंजन झा, सीआई मनोज कुमार, अंचल प्रधान लिपिक चंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी नासीर अहमद, पवन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक राज नारायण महतो, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकिबुल हक, पंचायत सचिव बबलू गॉड, पीआरएस, समन्वयक सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).