सीवान : सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर दुकानदार और स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

सीवान || जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित जगदीशपुर मोड़ से लेकर फखरुद्दीन पुर (आरा मशीन) तक सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान जगदीशपुर मोड़ पर पीसीसी का निर्माण कार्य हो रहा था. सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर जगदीशपुर मोड़ के दुकानदार तथा स्थानीय लोगों ने मंगलवार को ठेकेदार के खिलाफ हंगामा किया.
इस दौरान उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की तथा अवर अभियंता की मौजूदगी में निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क पर मात्र 3.6 इंच से लेकर 4 इंच तक ढलाई की जा रही है. लोगो का कहना है कि इस सड़क से होते हुए पचपकड़िया पकड़ी बाजार (सब्जी मंडी) में भारी वाहन गुजरता है. ऐसे में यह सड़क चंद महीनों में टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक मौके पर संबंधित जेई आकर मानक के अनुरूप अपनी मौजूदगी में काम नहीं करेंगे तब तक काम किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा.
इस मौके पर मो जुनैद अहमद, प्रदीप कुमार, मो मोनू रजा, हरेराम प्रसाद, मो अतहर हुसैन, सुजीत कुशवाहा, मो आरिफ हुसैन, श्याम बाबू, विकास यादव, उमेश प्रसाद, मंटू साह समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग तथा दुकानदार आदि मौजूद रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.