Abhi Bharat

सीवान : स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

सीवान || जिले के जीबी नगर थाना अंतर्गत नौका बाजार के पास एक मोटरसाइकिल सवार को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर हीं मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

मृतक की पहचान पचरुखी थाना के तहत गोपालपुर गांव निवासी नवल किशोर के रूप में हुई है. वहीं घायलों में मृतक की पत्नी संगीता देवी और गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी इंद्रजीत शामिल हैं.

बताया जाता है कि घटना के समय इंद्रजीत मोटरसाइकिल चला रहे थे. नवल किशोर बीच में और उनकी पत्नी संगीता पीछे बैठी थीं. तीनों एक देखौकी से लौट रहे थे. घायल इंद्रजीत ने बताया कि स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद तीनों कुछ दूर जाकर गिरे और वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नवल किशोर की मौत हो गई. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply