सीवान : स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, एक दर्जन से अधिक छात्र चोटिल
सीवान में दरौली थाना क्षेत्र के चकरी टोला के समीप अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई, जिसमे सवार करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं को आंशिक रूप से चोट आई. बस सेंट जोसेफ मिशन स्कूल की बताई जा रही है.
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि जतौर से जा रही स्कूल बस चकरी टोला के समीप खेत में पलट गई. जिसमें सवार 21 बच्चे बस में फंस गए. जिनके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, परिजन और राहगीर पहुंचे. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस, बाइक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
मौके पर पहुंचे एसआई जयराम सिंह के समझाने पर जाकर लोग शांत हुए. पुलिस के समक्ष लोगो ने आरोप लगाया कि जर्जर हालत में बस को चलाया जा रहा है, जिसमे ब्रेक फेल होने, स्टेयरिंग फेल होने, अंदर बस का टूटा होना, गेट खराब होना शामिल हैं.
वैन में सवार बच्चों को आंशिक रूप से आई है चोटे
दरौली थाना क्षेत्र के चकरी टोला के समीप स्कूल बस पलटने से एक दर्जन से अधिक बच्चों को मामूली चोटें आई. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जिनमे आर्यन यादव, सूर्यप्रताप राय, तीक्षा राय, अर्पित कुमार, आलोक पांडेय, अनमोल पांडेय, प्रतीक कुमार पांडेय, आराध्या कुमारी, कुमारी दृश्या शामिल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्कूल बस को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना स्थल पर बदहवास हालत में पहुंचे अभिभावक
चकरी टोला के समीप में स्कूल बस पलटने की सूचना मिलने से आसपास के गांव की में सनसनी फैल गई. वहीं इसमें सवार बच्चों के अभिभावक बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को पहचान कर उनको अपने साथ निजी अस्पताल लेकर चले गए. अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल संचालक के गलत प्रबंधन के चलते यह हादसा हुआ है. उनका आरोप था कि बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना इनकी आदत बन गई है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग किया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ फिरोज आलम का कहना है कि मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.