सीवान : बड़हरिया में लगा जनता दरबार, नए-पुराने सात मामलों में चार का हुआ निष्पादन

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सरफराज अहमद व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा किया.
बता दें कि जनता दरबार में नए पुराने सात मामले दर्ज किए गए थे. जिसमें नए आए पांच मामलों में दो का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ऑन द स्पॉट कर दिया गया. वहीं पुराने दो मामले में दोनो मामलों का निष्पादन कर बाकी नए तीन मामले को लेकर फरियादियों को आवश्यक सारा कागजात लेकर अगली निर्धारित तिथि को आने के लिए कहा गया.
मौके अंचल लिपिक चंदन कुमार सहित फरियादी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).