सीवान : शराब को लेकर बड़हरिया के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने की छापेमारी, 50 लीटर महुआ शराब बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार

सीवान || जिले के बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के निर्देश पर एलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार, एसआई दुर्गा कुमारी, एसआई रीता देवी एव पुलिस बल की टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाकर जहां 50 लीटर एक बार फिर डंडा चलाया है. शराब के खिलाफ चलाई गई इस महुआ शराब को बरामद किया है, वहीं हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया. हालांकि अभियान में पुलिस टीम को गांव में पहुंचने के साथ हीं तस्कर भाग निकले.

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा योगी टोला, औराई, कुड़वा में शराब निर्माण की भनक पुलिस को लगी थी. जिसके बाद रविवार की संध्या उक्त गांवो में पहुंच कर पुलिस घरों की तलाशी ली, जिसमें कोइरीगांवा योगी टोला से 20 लीटर, औराई से 20 लीटर, एव कुड़वा से 10 लीटर महुआ शराब बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने बस्ती के घरों के पीछे एवं गली में मिट्टी हटाकर देखा तो दंग रह गई. तस्करों द्वारा अलग-अलग स्थानो पर गड्ढा खोदकर हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब छुपाए गए थे.
पुलिस टीम ने मौक पर हीं महुआ जवा को नष्ट कर दिया. साथ हीं निर्माण में इस्तेमाल किए गए बर्तन को तहस- नहस कर दिया. वहीं कुड़वा गांव से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला गांव के हीं कन्हैया महतो की पत्नी सुभावती देवी बताई जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि 50 लीटर महुआ शराब के साथ हजारों लीटर महुआ जवा को नष्ट किया गया है और शराब कारोबार में शामिल तस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.