Abhi Bharat

सीवान : नौतन में पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, चालकों में दहशत

सीवान || जिले की नौतन पुलिस ने बुधवार को विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया, जिसको लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस द्वारा सात हजार रुपए के चालान काटे गए.

बता दें कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस का रवैया इन दिनों बहुत सख्त नजर आ रहा है. इस दौरान पुलिस ने जहां क्षेत्र में दिन व रात्रि गश्त तेज कर दिया है, वहीं क्षेत्र में शराब तस्करी और चोरी सहित सभी तरह आपराधिक मामलों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की कोशिश में आए दिन जगह-जगह पर वाहन जांच अभियान भी चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को भी स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

नौतन थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि वाहन जांच के अंतर्गत गाड़ी का ऑनर पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, हेलमेट और ट्रिपलिंग आदि की जांच के साथ-साथ, वाहनों की डीक्की आदि की विशेष तौर पर जांच की जा रही है, जिससे कि क्षेत्र में अपराधियों की किसी भी तरह की कोशिशों को नाकाम किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहनों के सात हजार रुपए के चालान काटे गए. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply