सीवान : बड़हरिया में सर्वर नहीं चलने से परेशान रहे आयुष्मान कार्ड के पात्र लोग

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में 2 मार्च से 12 मार्च तक एक विशेष अभियान के तहत राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पूर्व निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार सभी आयुष्मान कार्ड के पात्रों का अपने-अपने नजदीकी पीडीएस दुकान के पास कार्ड बनवाने के लिए महिला पुरुषों की भीड़ लगी रही. सुबह से शाम तक बैठकर कार्ड बनवाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सर्वर ना चलने से लोग मायूस होकर घर चले जा रहे थे.

किसी लाभुक का ओटीपी आने के बाद भी उसे लोड करने पर गलत ओटीपी बताने लगता था. इससे सीएससी संचालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. किसी किसी पीडीएस दुकान स्थित सीएससी संचालकों का कार्य के दौरान लैपटॉप चार्ज नहीं होने के कारण कार्य बाधित था. वहीं बड़हरिया में सुबह से 2 बजे तक बिजली कटौती होने तथा पीडीएस दुकान पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लैपटॉप चार्ज की भी समस्या दिखी.
वहीं बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी सभी पीडीएस दुकानों पर जाकर निरीक्षण कर रहे थे तथा फीड बैक लेते रहे और उचित दिशा निर्देश देते देखे गए. वहीं कोइरीगांवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि अपने पंचायत के सभी पीडीएस दुकानों पर जाकर जानकारी ली तथा समस्या के समाधान के प्रयास में लगें रहे, लेकिन सर्वर ना चलने के कारण लोगों को कार्ड बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.