सीवान : सरस्वती पूजा और सोबरात को लेकर जीबी नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे और अश्लील गानों पर लगी रोक
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0003.webp)
सीवान || जिले के जीबी नगर तरवारा थाना परिसर में सरस्वती पूजा व सोबरात को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सह उप निरीक्षक रितेश मंडल की अध्यक्षता में हुई.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/01/1000585145-1024x1024.webp)
बैठक में थानाध्यक्ष सह उप पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाना है और अश्लील गाने बजाने और हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी. पूजा में लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने, कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा और सोबरात को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाएं. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा और सोबरात में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी.
![](https://abhibharat.com/wp-content/uploads/2025/01/1000580796-1024x1024.webp)
बैठक में मुख्य रूप से जदयू नेता करीम रिजवी, निकेश चंद्र तिवारी, रहमूतलाह अंसारी, मुखिया संजय सिंह, सुनील यादव, अमरजीत ठाकुर, दिलीप तिवारी, अशोक शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, मनंजय कुमार, पुअनी रोहित कुमार, पंकज पांडये व आभा कुमारी सहित सैकड़ों लोग व पुलिसकर्मी मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.