सीवान : बड़हरिया में रामनवमी, ईद व चैती छठ को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति-समिति की बैठक आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद और थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को रामनवमी, ईद और चैती छठ के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में तीनों हीं पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने की अपील की गई.

बैठक में दोनों समुदाय के लोगो से पर्व की जानकारी के साथ-साथ निकाले जाने वाले जुलूस मार्ग एवं नमाज की जानकारी ली गई. बीडीओ संदीप कुमार व सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि रामनवमी के जुलूस के दौरान और ईद पर्व में नमाज के दौरान पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाएगी और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पहले से हीं है. अब, किसी भी प्रकार के अश्लील गीत भी नहीं बजाए जाएंगे. किसी प्रकार के व्हाट्सएप के मैसेज को पुष्टि के बाद ही फॉरवर्ड करेंगे, जब तक मामले की पुष्टि नहीं हो जाती. पर्व त्यौहार के दौरान किसी प्रकार के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन दिनों किसी प्रकार की घटना मिलने पर पुलिस को अविलंब सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
अंत में बीडीओ, संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने लोगों से पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंद्रवंशी, रिंकू तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, रहीमुद्दीन खान, लियाकत अली, गुड्डू सोनी, राज बलम पर्वत, लक्की बाबू, महताब खान, इरफान अहमद, मनोज कुमार व राजु यादव सहित दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).