सीवान : बड़हरिया में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में शनिवार को संध्या 5 बजे थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एव थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की. बीडीओ संदीप कुमार ने सभी लोगों से आपसी भाई चारा के साथ होली मनाने का अनुरोध किया. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर हुड़दंग मचता है तो वैसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी, अगर कोई हुड़दंग या असामाजिक कार्य करेंगे तो इसकी सूचना संबंधित थाने को दे, जिससे ससमय पुलिस प्रशासन पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर सके.
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता लकी बाबू, प्रेम प्रकाश सोनी, हरेंद्र माझी, सरपंच केशव कुमार सिंह, मुन्ना खान, समेत दोनो समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.