सीवान : बड़हरिया थाना में चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और महावीरी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना में शनिवार को चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं महावीर झंडा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अजय कुमार एवं बीडीओ संदीप कुमार व थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की.
बैठक में तय किया गया कि 25 व 26 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व एवं 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा. वहीं बड़हरिया राम जानकी मठ में लगने वाले महावीरी अखाड़ा मेला 15 सितंबर को तो हरदिया शिव मंदिर परिसर में लगने वाला महावीरी मेला 16 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दौरान एसडीपीओ अजय कुमार ने आगामी चेहल्लुम, जन्माष्टमी एवं महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. उन्होंने पर्व के दौरान विशेष रूप से बाजारों में साफ-सफाई एवं आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही. बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि चेहल्लुम, जन्माष्टमी एवं महावीरी अखाड़ा मेला पर्व सभी शांतिपूर्ण माहौल में मनाए. उन्होंने कहा कि सभी पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चेहल्लुम शहादत का पर्व है, इसलिए शांति प्रिय जुलूस निकाले. यह जिम्मेवारी पुलिस के साथ-साथ बड़हरिया क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों की भी है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि पर्व के जुलूस के दौरान डीजे, आर्केस्ट्रा आदि धारदार हथियार पर प्रतिबंध रहेगा. सामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी के साथ साथ पुलिस बलों द्वारा सतत निगरानी रखी जायेगी.
मौके पर दोनो समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर मिर्जा सरफराज, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, रहीमुद्दीन खान, दाऊद खान, कामरेड कलामुद्दीन अहमद, लक्की बाबू, पूर्व मुखिया सुनील कुमार, महमद फैसल, सबीर खान, प्रेम प्रकाश सोनी, राजबलम पर्वत व मनोज कुशवाहा सहित दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.