Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में बुधवार को चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से की.

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों से रूबरू होने के बाद एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेहल्लुम का त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. बीडीओ संदीप कुमार ने पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील की गई और दोनो समुदायों के लोगो से बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की. वहीं बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने आम लोगो से किसी भी प्रकार के अपवाह पर ध्यान न देने की अपील की. साथ हीं कहा कि किसी भी तरह की अफवाह की सूचना तुरंत थाने को दी जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

वहीं आयोजकों ने जुलूस मार्ग पर गंदगी जल जमाव की समस्या उठाई तो कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला व पुलिस निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा ने सफाई की व्यवस्था का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, काग्रेस नेता रिजवान अहमद, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नसीम अख्तर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, वार्ड पार्षद गुड्डू सोनी, दाऊद खान, प्रेमप्रकाश सोनी, महमद फैशल, लियाकत अली एवं कलामुद्दीम अहमद सहित काफी संख्या में दोनो समुदाय के लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply