Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख एव प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से की. वहीं संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने की.

बैठक की कार्यवाही पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावो की समीक्षा के साथ हुई. बीडीओ संदीप कुमार ने पूर्व की बैठक में कई मामलों को एक सप्ताह में समाधान करने की बात कही. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य जुनैद रिजवी ने स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारी जैसे मलेरिया डेंगू से बचाव के लिए गांवों में छिड़काव करने की बात कहीं तो पंचायत समिति सदस्य फहीम आलम ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के लिए कॉटन बैंडेज नहीं मिलता है, जिस कारण लोगों को उन्हें बाजारों से खरीदना पड़ता है. वहीं हेल्थ मैनेजर ने विभाग का बचाव करते हुए कहा की कॉटन बैंडेज, दवा सभी उपलब्ध है. किस कारण घायलों को कॉटन बैंडेज नहीं मिल रहा है, सभी समस्याओं का समाधान जल्द कराने की बात कही. वहीं सदस्यों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों की नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण करने के साथ-साथ कृषि, विद्युत, सप्लाई की लचर व्यवस्था, स्वास्थ्य मिशन के तहत हर घर शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल पहुंचने की व्यवस्था, नवलपुर स्थित बंद पड़े स्वास्थ्य उप केंद्र को चालू करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

बैठक में उप प्रमुख वकील अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, सेंट्रल बैंक प्रबंधक, अभिताभ कुमार, हेल्थ मैनेजर अंजनी कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य मकसूद आलम, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, नंदजी सिंह, सबील अहमद सहित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.