Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित प्रखंड सभागार में साल 2025 की पंचायत समिति की पहली बैठक प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में आयोजित की गई, आयोजित बैठक का संचालन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने किया.

बैठक में सर्व प्रथम नव वर्ष और गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई. बैठक में शिक्षा, बिजली, आपूर्ति, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य, पंचायत में बंद पड़े नल जल योजना की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की चर्चा की गई. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच पड़ताल एव पोषाहार वितरण में अनियमितता का मुद्दा छाया रहा.

मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, बीईओ राजीव कुमार पांडेय, सेंट्रल बैंक प्रबंधक अभिताभ कुमार, जेएसएस, बीएओ मनोज कुमार, एलईओ मुरारी सिंह, जेई बिनोद कुमार बिजली विभाग समेत प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी वं प्रतिनिधि सहित, उप प्रमुख वकील अहमद, मुखिया प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, चंद्रमा राम, राजीव कुमार सिंह, राजीव रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव, पुर्व प्रमुख रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य जुनैद रिजवी, फहीम आलम उर्फ पप्पू, मकसूद आलम, मुन्ना सिंह, जय राम कुमार राम सहित अन्य मुखिया और समिति सदस्य मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply