Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया जनता दरबार में आए नए पांच मामलों में तीन मामले का हुआ निष्पादन

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में शनिवार को जमीन विवाद मामले के निष्पादन को लेकर बड़हरिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने की.

बता दें कि जनता दरबार में कुल पांच नए मामले सामने आए, जिसमे तीन मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट कर किया गया. लेकिन दो मामलों में कागजी कमी के कारण मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. मामले के निष्पादन के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई. वहीं अंचल अधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि जमीन विवाद मामले के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमे दोनो पक्षों के आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात की जांचों उपरांत मामले का निष्पादन किया जाता है.

उन्होंने बताया कि जनता दरबार में पांच नए मामलों में भी तीन मामले में सुनवाई नहीं की गई तथा नए दो लंबित मामलों की सुनवाई हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई, मौके पर पीएसआई अंगूरी शेख, अंचल लिपिक चंदन सहित फरियादी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply