Abhi Bharat

सीवान : ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव निवासी व आर्केस्ट्रा संचालक की रविवार की सुबह में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव निवासी स्व रामप्रवेश उपाध्याय के 65 वर्षीय पुत्र अभय किशोर उपाध्याय उर्फ अभय बाबा के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा संचालक अभय किशोर उपाध्याय रात के करीब दो बजे स्कॉर्पियो से छपरा स्टेशन जा रहे थे. जहां सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ लोग बंगाल से आ रहे थे, उन्हीं को वे लाने के लिए जा रहे थे. इस बीच दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर स्थित नंदलाल सिंह कॉलेज के पास ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्कॉर्पियो में सवार चार अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है, जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

आर्केस्ट्रा में काम करने वाले स्टाफ लाने जा रहा था संचालक

बताया जाता है कि भीखाबांध में महावीर झंडा मेला आयोजित होने वाला है, उसी के लिए संचालक कुछ नर्तकियों को बंगाल से बुलाया था और वह सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा आने वाली थी. उन्हीं को लाने के लिए संचालक जा रहे थे, तभी यह घटना घटित हुई है. मृतक अभय किशोर उपाध्याय के तीन पुत्र प्राण नाथ उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, संदीप उपाध्याय व एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी लालती देवी व आर्केस्ट्रा में कार्यरत कर्मचारियों का रो-रो कर बुरा हाल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.