Abhi Bharat

सीवान : लकड़ी नवीगंज में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, पांच बीमार

सीवान || जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना के नाक के नीचे जहरीली शराब पीने से एक की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए है.

मृतक लकड़ी नवीगंज गांव के प्रभु राय के पुत्र अमरजीत यादव है, जबकि गंभीर रूप से बीमार पड़े लोगों में लकड़ी नवीगंज गांव के ही स्व गरजू राय के पुत्र अशोक राय तथा मैनेजर राय के पुत्र उमेश राय का सुबह में आंख से नहीं दिखाई देने के शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नबीगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल से भी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. इन दोनों का गंभीर स्थिति बनी हुई है, जबकि इसी गांव के स्व रंगलाल राय के पुत्र हरेंद्र राय के परिजनों ने शराब पीने पर एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज करवा रहे है.

वहीं राजेश्वर पांडेय के पुत्र उपेंद्र कुमार पांडेय तथा मृतक के भाई सतेंद्र राय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया. जिसमे मृतक का भाई फरार हो गया था, लेकिन शाम में तबियत खराब होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव के हीं अशोक राय के द्वारा दिए गए शराब को सेवन करने से उसका तबियत खराब हो गई, जबकि उपेंद्र कुमार पांडेय स्वस्थ होने के बाद घर पहुंच गए हैं. (डी एस राठौर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.