सीवान : रेलवे स्टेशन पर यात्री की मोबाइल चोरी करते एक गिरफ्तार

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां रेलवे स्टेशन पर एक रेल यात्री की मोबाइल चोरी करते युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट के निर्देशन मे निगरानी के दौरान सीवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित खानपान भोजनालय कैंटीन के सामने सोये हुए रेलयात्री पियूष कुमार, पुत्र बिजेश कुमार, निवासी ग्राम इंदौली, थाना जामो बाजार, जिला सीवान के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर भागते समय चोरी किए गए एक मोबाइल के साथ एक अभियुक्त सजु अली, पुत्र फेकू मियां, निवासी ग्राम पकुदीपुर, थाना तरवारा , जिला सीवान (बिहार) उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता विवरण सजु अली, पुत्र फेकू मियां, निवासी ग्राम फकरुद्दीनपुर थाना तरवारा, जिला सीवान (बिहार) उम्र 19 वर्ष बताया जाता हैं. उसके पास से बरामद सामान एक मोबाइल रियल मी की जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रु 32,000/- रेल थाना सीवान द्वारा उक्त अभियुक्त सजु अली के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).