Abhi Bharat

सीवान : 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रंजीत सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान मुख्य पथ स्थित एनएच 531 ढ़ोलकिया पुल के पास से पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में शनिवार को सीवान के टॉप टेन में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत सिंह को धर दबोचा है.

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज राकेश कुमार रंजन ने मीडिया से बताया कि 3 मई शनिवार की रात्री गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी रंजीत कुमार सिंह पिता परमात्मा सिंह ग्राम-गोपी पतिआव थाना- एमएच नगर हसनपुरा को गिरफ्तार किया गया.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रणजीत सिंह पर दरौली थाना कांड संख्या 300 / 21, जीबी नगर तरवारा 58/24 तथा दरौंदा थाना कांड संख्या 41/24 दर्ज है, जिनमें पुलिस को उसकी अरसे से तलाश थी. उन्होंने बताया कि कि दारौंदा रेलवे ढाला के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी लूट कांड में भी शामिल था. रविवार को उसे जेल भेज दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply