Abhi Bharat

सीवान : मलमलिया हत्याकांड में नौ व्यक्ति पुलिस हिरासत में, घटना की प्लानिंग वाले पेट्रोल पंप कों प्रशासन ने किया सील

सीवान || जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया बाजार के पास शुक्रवार क़ी देर शाम को धारदार हथियार से हमला कर तीन व्यक्तियों की जघन्य हत्या एवं अन्य दो को गंभीर रूप से घायल होने की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त नौ अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से साक्ष्यों के संकलन हेतु राकेश कुमार रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है.

वहीं घटना में बरती गई शिथिलता एवं लापरवाही के आरोप में पुनि सुजित कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष, भगवानपुर हाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. गठित एसआईटी के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त कुल 09 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ हीं घटना की प्लानिंग के लिए संभावित जगह के तौर पर स्थानीय पेट्रोल पम्प का नाम सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा उसे भी सील कर दिया गया है.

वहीं अन्य अपराध जनित संपति की जांच एवं जप्ती की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल एवं निकटवर्ती इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 24×7 के रूप में की गयी है. बता दें कि शनिवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. फिलवक्त, स्थिति सामान्य है. वहीं पुलिस द्वारा अब तक प्राप्त साक्ष्य के आधार पर संभावित अन्य बिन्दुओं पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply