Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में जनता दरबार में भूमि विवाद के नौ मामले, चार का हुआ निष्पादन

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की.

बता दें कि जनता दरबार में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े कुल नौ मामले पेश किए गए. इनमें से चार मामलों का निष्पादन दोनो पक्षों की मध्यस्थता से मौके पर हीं कर दिया गया. शेष नए पुराने पांच मामलों मे अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर करते हुए दोनों पक्षों को कागजात के साथ आने की बात कही गई.

वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता की समस्याओं का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा. जनता दरबार आम जनता को न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम है. हर शिकायत को गंभीरता से लेकर समाधान की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. मौके पर सीआई मनोज कुमार सहित फरियादी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply