Abhi Bharat

सीवान : एनआईए की टीम ने सब्जी व्यवसाई के घर पर मारा रेड, पांच घंटे तक की जांच-पड़ताल और पूछताछ

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को एनआईए की टीम ने एक घर में रेड मारते हुए घंटो जांच पड़ताल और पूछताछ की. घटना शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा मुहल्ले की है, जहां के निवासी अख्तर अली के यहां एनआईए टीम ने छापेमारी की. अहले सुबह से हीं रेड को एनआईए टीम ने करीब पांच घंटे से ज्यादा अख्तर अली और उसके पुत्र सुहैल अली एवं आमिर अली से पूछताछ की.

बताया जाता है कि सुहैल अली सीवान शहर के सब्जी मंडी में पिता के साथ सब्जी का कारोबार करता है, जबकि उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़ा की दुकान चलाता है. मिली जानकारी के अनुसार सुहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से होता हैं. सुहैल के बैंक खाते में हुए लेन देन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब छः महीने पहले फ्रिज कर दिया गया था. वहीं आज अहले सुबह करीब 5 बजे एनआईए टीम छापेमारी को पहुंची. टीम के साथ सीवान सदर सीओ रवि शेखर, सराय थाना, पचरुखी थाना, नगर थाना के साथ पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. वहीं छापेमारी के बाद बाहर आई एनआईए की पांच सदस्यीय टीम ने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कुछ भी नहीं बताया. एनआईए टीम ने सिर्फ इतना कहा कि प्रेस रिलीज के माध्यम से इसकी जानकारी दे जाएगी.

वहीं सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने एनआईए की छापेमारी की बात स्वीकार करते हुए मामले में अपनी अभिजीत जाहिर की. उन्होंने कहा कि किस मामले में छापेमारी हुई है इसका उन्हें पता नहीं, एसपी के आदेश के बाद वे दल बल के साथ एनआईए टीम को सहयोग करने पहुंचे थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.