Abhi Bharat

सीवान : नवनिर्वाचित सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने बड़हरिया के यमुनागढ़ देवी मंदिर में की पूजा अर्चना, एनडीए कार्यकर्त्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सीवान || बड़हरिया में सीवान लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित जदयू सांसद विजय लक्ष्मी देवी निर्वाचित होने के पश्चात पहली बार बुधवार को पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और अपने समर्थकों के साथ यमुनागढ़ स्थित देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची. इस दौरान पहले से इंतजार कर रहे हजारों समर्थकों ने कोइरीगांवा मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया और सांसद विजय लक्ष्मी जिंदाबाद के नारे लगाए.

नवनिर्वाचित सांसद विजय लक्ष्मी देवी अपने समर्थकों के साथ यमुनागढ़ स्थित देवी मंदिर पहुंची, जहां मंदिर में आचार्य नवल किशोर मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराया गया. सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने यमुनागढ़ स्थित देवी मां से क्षेत्र में शांति भाईचारा और क्षेत्र के समुचित विकास की कामना की. वहीं पूजा समाप्ति के बाद अपने हजारों समर्थकों के बीच में बैठ सभी के बीच लड्डू का वितरण कराया और लड्डू खिलाकर सभी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी जीत की खुशी मनाई.

मौके पर संसद विजय लक्ष्मी देवी ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं यह जीत एनडीए कार्यकर्ताओं की जीत है. मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, इंद्रदेव सिंह पटेल, जदयू जिला अध्यक्ष चंद्र केतु सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार उर्फ बंटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, सोनू सिंह, बबलू चौहान, महादेव पासवान, जदयू जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पटेल, राजेश शर्मा, पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण बर्मा,जितेंद्र पटेल, ओम प्रकाश पाण्डेय, सुशील कुमार वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, बाबूलाल प्रसाद, विदया कुशवाहा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, गौतम कुशवाहा, सुनील कुमार चंद्रवंशी, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, बाल्मीकि गुप्ता, मुखिया संजय प्रसाद और भाजपा नेता सुरेश राम समेत हजारों एनडीए कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply